छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में इस बार गणेश चतुर्थी और नवरात्रि जैसे पर्वों में माउंटेड (वाहन पर लगे) DJ बजाने पर सख्त रोक लगाई गई है। यह निर्णय हाईकोर्ट के निर्देशों के तहत लिया गया है। दुर्ग पुलिस ने DJ संचालकों के साथ बैठक कर स्पष्ट किया कि तीव्र ध्वनि और ट्रैफिक बाधा वाले DJ सिस्टम्स पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
🔹 दुर्ग ग्रामीण ASP और भिलाई नगर CSP ने DJ संचालकों के साथ की बैठक
🔹 त्यौहारों में थीम साउंड या लाउड म्यूजिक वाले व्हीकल-माउंटेड DJ पर प्रतिबंध
DJ संचालकों ने प्रशासन से पूछा कि यदि DJ पर बैन है तो “धूमाल” जैसे अन्य ध्वनि साधनों पर कोई रोक क्यों नहीं? इस पर पुलिस ने नियमों की जानकारी दी और सुप्रीम कोर्ट की ध्वनि सीमा गाइडलाइन्स की पालना पर जोर दिया।
🎯 सवाल उठता है – क्या नियम सब पर एक जैसे लागू होंगे? क्या आने वाले त्योहारों में बिना DJ के माहौल बन पाएगा?
#chhattisgarh #bhilai #djban #durgnews #alertnationnews