सरोजनी नगर विकास समिति धनोरा दुर्ग में त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न, श्री जितेन्द्र ठाकुर पुनः अध्यक्ष निर्वाचित

ग्राम धनोरा, दुर्ग: सरोजनी नगर विकास समिति धनोरा दुर्ग में प्रत्येक तीन वर्ष में चुनाव का आयोजन किया जाता है, जिसमें समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महिला उपाध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष के पदों के लिए मतदान किया जाता है।

कार्यक्रम की शुरुआत समिति के पिछले अध्यक्ष श्री जितेन्द्र ठाकुर जी द्वारा अपने पूर्व कार्यकाल की समाप्ति घोषणा के साथ हुई। तत्पश्चात विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों के नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। प्रत्येक उम्मीदवार के नामांकन के लिए एक प्रस्तावक और एक समर्थनकर्ता आवश्यक रखा गया था। कोषाध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष, एवं महिला उपाध्यक्ष के पद के लिए चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए।

अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों – श्री जितेन्द्र ठाकुर जी (पूर्व अध्यक्ष) एवं श्री जेडी साहू जी – ने अपनी दावेदारी पेश की। चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से कराया गया, जिसमें कुल 120 सदस्यों में से 76 सदस्यों ने मतदान किया। तीन सदस्यों ने ‘नोटा’ को चुना। नतीजों के अनुसार श्री जेडी साहू जी को 23 वोट जबकि श्री जितेन्द्र ठाकुर जी को 50 वोट प्राप्त हुए। इस प्रकार श्री जितेन्द्र ठाकुर जी 27 वोटों से विजय होकर पुनः अध्यक्ष निर्वाचित हुए।

अपने आस पास की खबरों की विस्तृत जानकारी अपने व्हाट्सप में डायरेक्ट पाने के लिए हमरे ग्रुप को ज्वाइन करे

चुने गए पदाधिकारी इस प्रकार हैं:

  • अध्यक्ष – श्री जितेन्द्र ठाकुर जी
  • उपाध्यक्ष – श्री अरुण ध्रुवे जी
  • महिला उपाध्यक्ष – श्रीमती सेवती ठाकुर जी
  • सचिव – श्री नारायण गौतम जी
  • कोषाध्यक्ष – श्री वेदराम ठाकुर जी

चुनाव अधिकारी के रूप में धनोरा के पूर्व सरपंच श्री मनीष साहू जी, वर्तमान सरपंच श्रीमती रूलेश्वरी बंजारें जी, एवं दुर्ग जिला जनपद के सभापति श्री जितेन्द्र टंडन जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।

समापन में तीनों अधिकारियों – श्री मनीष साहू जी, श्रीमती रूलेश्वरी बंजारें जी, एवं श्री जितेन्द्र टंडन जी – ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई एवं संबोधित किया, साथ ही समिति के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और समिति के कार्यों को और आगे बढ़ाने की बात कही।

अपने आस पास की खबरों की विस्तृत जानकारी अपने व्हाट्सप में डायरेक्ट पाने के लिए हमरे ग्रुप को ज्वाइन करे

गौरतलब है कि ग्राम धनौरा में लगभग 15 क्षेत्रीय समितियाँ बन चुकी हैं, लेकिन सरोजनी नगर विकास समिति में सबसे अधिक एकता दिखाई देती है। यह समिति अपने क्षेत्र के आम समस्याओं का समाधान खुद ही निकाल लेती है और आत्मनिर्भरता की एक बेहतरीन मिसाल देती है।

दीपांशु धृतलहरे की विशेष रिपोर्ट, AlertNationNews — खबरें जो जागरूक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top