बालोद, छत्तीसगढ़ | 25 जुलाई 2025
गुरुवार को बालोद जिले में तांदुला नदी के किनारे एक घटना की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है। दावा किया जा रहा है कि पुलिस की छापेमारी के दौरान जुआ खेलते तीन युवक नदी में कूद गए, जिसमें दो तो सुरक्षित निकल आए लेकिन एक अभी भी लापता है।
घटना के अनुसार, युवक नदी किनारे ताश खेल रहे थे जब अचानक पुलिस की टीम पहुंची। पुलिस को देखते ही तीनों घबराकर तेज बहाव वाली तांदुला नदी में कूद गए। दो युवक तैरकर बाहर निकल आए, मगर एक युवक नदी की धार में बह गया। इसके बाद SDRF और गोताखोरों की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बुलाया गया।
हालांकि, इस पूरी घटना की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। न तो स्थानीय पुलिस की ओर से कोई बयान आया है और न ही किसी मीडिया चैनल या अखबार में इसकी रिपोर्ट छपी है। छत्तीसगढ़ के प्रमुख न्यूज़ चैनलों और अखबारों में इस घटना का कोई जिक्र नहीं मिला है।
मानसून के कारण इस समय तांदुला नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है, जो किसी भी व्यक्ति के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। अधिकारियों से अपील की जा रही है कि वे इस मामले में स्पष्टता लाएं ताकि लोगों के बीच फैली भ्रांतियों को दूर किया जा सके।
फिलहाल यह घटना सत्यापन के इंतजार में है और आधिकारिक पुष्टि मिलने तक इसे अफवाह मानकर चलना ही बेहतर होगा।