छत्तीसगढ़ पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 30 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लेकर वापस भेजने की प्रक्रिया पूरी की है। ये सभी लोग रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और रायगढ़ जिलों में रह रहे थे।
सूत्रों के मुताबिक, सभी घुसपैठियों को विशेष प्लाइट के ज़रिए गुवाहाटी ले जाया गया, जहां इन्हें BSF (सीमा सुरक्षा बल) के हवाले किया जाएगा। इसके बाद इन्हें बांग्लादेश सीमा पर डिपोर्ट किया जाएगा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये लोग फर्जी दस्तावेजों के सहारे लंबे समय से यहां रह रहे थे और इनकी गतिविधियों पर खुफिया एजेंसियों की नजर थी। सघन जांच के बाद इनकी पहचान की गई और कानूनी प्रक्रिया के तहत इन्हें देश से बाहर भेजा गया।
🔍 प्रशासन ने राज्य में अवैध घुसपैठ को लेकर सख्ती बढ़ा दी है।