छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा के दौरान एक बड़ा नकल गिरोह उजागर हुआ है। इस मामले में दो युवतियों को हिरासत में लिया गया है, जो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस के माध्यम से नकल करा रही थीं।
पुलिस के अनुसार, परीक्षा केंद्र के बाहर एक ऑटो में बैठी युवती, परीक्षा दे रही अपनी सहेली को हिडन कैमरे और माइक्रो स्पीकर के जरिए उत्तर बता रही थी। यह संदिग्ध गतिविधि ऑटो चालक को खटकी, जिसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि परीक्षा दे रही युवती ने ड्रेस में हिडन कैमरा और माइक्रो ईयरफोन छिपा रखे थे। बाहर बैठी युवती मोबाइल और डिवाइस से उसे उत्तर दे रही थी।
📌 जब्त सामग्री में शामिल हैं:
- हिडन कैमरा
- माइक्रो स्पीकर
- वॉकी-टॉकी
- अन्य संचार उपकरण
पकड़ी गई युवती की पहचान क्रमांक-07 परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे रही अन्नू सूर्या, पिता कलेश्वर राम सूर्या जशपुर जिले के निवासी के रूप में हुई है। उसके साथ बाहर बैठी युवती भी उसी की मित्र बताई जा रही है।
दोनों के खिलाफ गैर-जमानती धाराओं में अपराध दर्ज कर जांच जारी है। परीक्षा संचालन संस्था व सुरक्षा व्यवस्था पर अब सवाल उठ रहे हैं।
🗣️ Alert Nation News का सवाल:
क्या देश की परीक्षाएं अब तकनीकी नकल गिरोहों के शिकंजे में आ गई हैं?
क्या शिक्षा व्यवस्था और परीक्षाओं की विश्वसनीयता पर खतरा मंडरा रहा है?
📍 Alert Nation News — सबसे तेज़, सबसे सटीक।