छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां मोबाइल फोन चलाने को लेकर हुए विवाद में नाबालिग पोती ने अपने दादा पुरुषोत्तम यादव की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। यह घटना पलारी थाना क्षेत्र के अमेरा गांव में मंगलवार की सुबह हुई है।
पुलिस के अनुसार 70 वर्षीय पुरुषोत्तम यादव अपनी दो नाबालिग पोतियों के साथ घर में रहते थे। उनकी पत्नी का पहले ही देहांत हो चुका था और बाकी परिवारजन रायपुर में रहते हैं। घटना से पहले लगातार कई दिनों से दादा-पोती के बीच मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर विवाद चल रहा था।
नाबालिग आरोपी ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि वह लगातार मोबाइल पर किसी से बात करती रहती थी जिसे लेकर दादा रोज टोकते थे। इस डांट-फटकार से परेशान होकर उसने दादा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी। मंगलवार की सुबह स्कूल जाने से ठीक पहले उसने धारदार कुल्हाड़ी से दादा के सिर पर कई वार किए जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हत्या करने के बाद लड़की सामान्य दिनचर्या के अनुसार स्कूल चली गई और लंच टाइम में वापस आकर हत्या की जानकारी देते हुए चिल्लाने लगी। सूचना मिलने पर पलारी पुलिस, एसपी और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। शुरुआत में लड़की ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और अपना बयान लगातार बदलती रही।
पुलिस को संदेह हुआ और नाबालिग होने के कारण मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई। सख्त जांच के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने केवल 12 घंटों के अंदर इस हत्याकांड को सुलझाकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
यह घटना आज के डिजिटल युग में बढ़ती मोबाइल की लत और पारिवारिक रिश्तों में आ रहे तनाव की गंभीर समस्या को दर्शाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि मोबाइल फोन के अधिक उपयोग से बच्चों में व्यवहारिक बदलाव हो रहे हैं जो पारिवारिक माहौल को प्रभावित कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।