कोरबा में बड़ा हादसा: कुआं धंसने से एक ही परिवार के तीन लोग लापता, SDRF कर रही रेस्क्यू ऑपरेशन

कोरबा (छत्तीसगढ़), 29 जुलाई 2025:
बनवार गांव में आज सुबह से जारी भारी बारिश के चलते एक भीषण हादसा हो गया, जिसमें एक कुआं अचानक धंसने से तीन लोग मलबे में दब गए। घटना जटगा चौकी क्षेत्र के एक घर के पीछे स्थित कुएं की है, जहां 65 साल के छोटू राम श्रीवास, उनकी 53 साल की पत्नी कंचन श्रीवास और 30 साल के बेटे गोविंद श्रीवास मोटर पंप निकालने के लिए कुएं में उतरे थे।

इसी दौरान धरती धंस गई और पूरा कुआं ढह गया, जिससे तीनों परिवारजन अंदर दब गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) की टीम पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया। हालांकि, लगातार बारिश और कीचड़ के कारण राहत कार्य में काफी दिक्कतें आ रही हैं।


ग्रामीणों के मुताबिक, पीड़ित परिवार गांव के बहुत ही मेहनती और मिलनसार लोग माने जाते थे। घटना की खबर सुनते ही पूरे गांव में शोक का माहौल है और लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए हैं। प्रशासन ने हालात संभालने के लिए आश्वासन दिया है कि जब तक बचाव कार्य पूरा नहीं हो जाता, हरसंभव प्रयास किया जाएगा।


यह घटना एक बार फिर असुरक्षित निर्माण, खराब मौसम और कुएं सहित अन्य निर्माण कार्यों में सुरक्षा मानकों की कमी की ओर इशारा करती है। स्थानीय लोगों ने इस तरह के निर्माण कार्यों में बेहतर निगरानी और मौसम के दुष्प्रभावों से बचाव की मांग उठाई है।
अभी तक पीड़ितों को निकाला जाना बाकी है और राहत व बचाव कार्य जारी है। घटना की ताजा स्थिति पर अधिकारियों द्वारा राहत टीमों को सतर्क किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top