छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में असामाजिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने एक व्यापक अभियान चलाया है। इस विशेष अभियान के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों से 8 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से 27,230 रुपए नकद, मोबाइल फोन, सट्टा पट्टी और अन्य सामग्री जब्त की गई है।
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देशों के तहत अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों ने समन्वित छापेमारी करके सटोरियों को रंगे हाथों पकड़ा है। थाना नेवई की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान मैत्री गार्डन चौक के पास भगवान नायक को गिरफ्तार किया, जो खुद को पत्रकार बताने की कोशिश कर रहा था। उसके पास से 800 रुपए और तीन सट्टा पट्टी बरामद हुई हैं।
सुपेला पुलिस ने मछली मार्केट क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए विशाल साहनी को पकड़ा, जिसके पास से 2,220 रुपए और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया। इसी क्षेत्र से निजामुद्दीन अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 10,170 रुपए नकद और सट्टा पट्टी मिली है।
मोहन नगर पुलिस टीम ने सिकोला बस्ती से सटोरिया योगेश मरकाम को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 4,400 रुपए और मोबाइल फोन बरामद किया गया है। बीड़ी कॉलोनी क्षेत्र से तुलेश बघेल उर्फ मोटू के पास से 10,100 रुपए और अन्य सामग्री जब्त की गई है।
भिलाई नगर पुलिस ने रुआबांधा तालाब क्षेत्र में छापेमारी करके तीन सटोरियों जितेंद्र यादव, अमित साव और ललित यादव को एक साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो सट्टा रसीद बुक और 540 रुपए नकद बरामद हुए हैं।
अपने आस पास की खबरों की विस्तृत जानकारी अपने व्हाट्सप में डायरेक्ट पाने के लिए हमरे ग्रुप को ज्वाइन करे
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि अब ऑनलाइन सट्टा का धंधा तेजी से फैल रहा है। सटोरिए अब पारंपरिक कागज-कॉपी के बजाय मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके सट्टा का कारोबार कर रहे हैं, जिससे इन्हें पकड़ना और भी मुश्किल हो गया है।
Also read: छत्तीसगढ़: नशे में धुत हेडमास्टर का वीडियो वायरल, स्कूल में कुर्सी पर सोता रहा, बच्चों की पढ़ाई ठप
सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के साथ-साथ भारतीय न्याय संहिता की धारा 112 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, इनमें से कुछ आरोपियों पर पहले से ही सट्टे संबंधी मामले दर्ज हैं। यह कार्रवाई दुर्ग पुलिस की अपराध रोकथाम नीति का हिस्सा है और आने वाले दिनों में इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।