मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्र सरकार के उस फैसले का जोरदार स्वागत किया है, जिसमें 37 आवश्यक जनऔषधियों की कीमतों में 10 से 15 प्रतिशत तक की कमी की गई है। उन्होंने इस अहम फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यह कदम देश भर के लाखों मरीजों के लिए बड़ी राहत साबित होगा, साथ ही यह स्वास्थ्य क्षेत्र में एक प्रगतिशील और प्रभावी पहल है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “स्वस्थ भारत ही विकसित भारत की आधारशिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह निर्णय उनके दूरदर्शी एवं जनहितैषी नेतृत्व को दर्शाता है। इससे हृदय रोग, मधुमेह, संक्रमण, बुखार और दर्द जैसी आम लेकिन गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को विशेष लाभ होगा।” उन्होंने बताया कि मूल्य में गिरावट के बाद पैरासिटामोल, एटोरवास्टेटिन और एमोक्सिसिलिन जैसी जीवनरक्षक दवाएं अब और भी किफायती होंगी और सामान्य जनता तक इनकी पहुंच आसान होगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ जैसे आदिवासी और ग्रामीण बहुल राज्य में यह फैसला विशेष रूप से गरीब, श्रमिक, किसान, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए फायदेमंद रहेगा।
साय ने यह भी जानकारी दी कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के केंद्रों का विस्तार, आयुष्मान भारत योजना का प्रभावी क्रियान्वयन और प्राथमिक से लेकर उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं की सुगम उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “यह सिर्फ दवाओं की कीमत कम करने भर का फैसला नहीं है, बल्कि आम लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है। इससे स्वास्थ्य सेवाओं पर लोगों का आर्थिक बोझ घटेगा और समाज का हर तबका इसका लाभ उठा सकेगा।”