धनोरा: सरोजनी नगर विकास समिति में देशभक्ति के रंग में रंगा 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

धनोरा। सरोजनी नगर विकास समिति धनोरा में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस का समारोह अत्यंत गर्व और उत्साह के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर क्षेत्र के नगरवासियों में देशप्रेम का अनूठा जज्बा देखने को मिला, जिसने सभी के दिलों में राष्ट्रीय गौरव की भावना को और भी मजबूत बना दिया।

अपने आस पास की खबरों की विस्तृत जानकारी अपने व्हाट्सप में डायरेक्ट पाने के लिए हमरे ग्रुप को ज्वाइन करे

समारोह की गरिमामय शुरुआत सुबह 8:30 बजे मुख्यातिथि श्री आजूराम साहू जी के कर कमलों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के फहराने के साथ हुई। तिरंगे की लहराती छटा को देखकर उपस्थित सभी लोगों के चेहरों पर गर्व की अनुभूति स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर समिति के प्रतिष्ठित पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें उपाध्यक्ष श्री लोकेंद्र ध्रुव जी, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती सेवती ठाकुर जी, महिला समिति की मुख्य श्रीमती बबिता कुर्रे जी, कोषाध्यक्ष श्री वेदराम जी ठाकुर जी, संरक्षक श्री अशोक गजेंद्र जी एवं सहसचिव श्री कुलेश्वर साहू जी मुख्य रूप से शामिल थे।

कार्यक्रम की मुख्य विशेषता रही देशभक्ति से ओतप्रोत वे भाषण जो उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति के दिल को गहराई से छू गए। श्री लोकेंद्र ध्रुव जी, श्रीमती राधिका साहू जी, श्री नारायण गौतम जी, श्रीमती बबिता कुर्रे जी, श्री के.एस साहू जी, श्रीमती अनिता ठाकुर जी, श्रीमती सलेंद्री गजपाल जी, श्रीमती मुकेश्वरी गजेंद्र जी और श्री कुलेश्वर साहू जी ने अपने प्रभावशाली वक्तव्यों के माध्यम से देशप्रेम की अलख जगाई। इसके साथ ही देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण कविताओं का मधुर पाठ भी किया गया।

समिति के वरिष्ठ सदस्यों ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने देश एवं समिति के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्प व्यक्त करते हुए सभी को देशसेवा की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम का संचालन श्री नारायण गौतम जी द्वारा अत्यंत कुशलता और व्यवस्थित तरीके से किया गया। इस राष्ट्रीय पर्व में श्री संतोष साहू जी, श्री वेदराम जी ठाकुर जी, श्री भोजराज साहू जी, श्री रामलाल देवांगन जी, श्री भरत साहू जी, श्री भुपेंद्र वर्मा जी, श्री नरेश सिन्हा जी, श्री बी.आर शरावन जी, श्री कुलेश्वर साहू जी, श्री धर्मेंद्र साहू जी, श्री भुवन चंद्राकर जी, श्री दिलीप ध्रुवे जी, श्रीमती सेवती ठाकुर जी, श्रीमती वृंदा पैकरा जी, श्रीमती मुकेश्वरी गजेंद्र जी, श्री जे.एल देशमुख जी, श्री पी.आर राणा जी, श्री नारायण साहू जी सहित समुदाय के बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी आयु वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

अपने आस पास की खबरों की विस्तृत जानकारी अपने व्हाट्सप में डायरेक्ट पाने के लिए हमरे ग्रुप को ज्वाइन करे

इस सफल एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम की समाप्ति की औपचारिक घोषणा श्रीमती सेवती ठाकुर जी द्वारा की गई। समारोह के अंत में सभी उपस्थितजनों ने राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान देने का दृढ़ संकल्प लिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top