ग्राम धनोरा में पं. प्रदीप मिश्राजी की शिव महापुराण कथा का आयोजन | विधायक श्री ललित चंद्राकर ने कथा स्थल का किया निरीक्षण !!

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के ग्राम धनोरा में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी के शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 25 अक्टूबर 2025 से 29 अक्टूबर 2025 तक गाँव में संपन्न होगा, जिसके लिए गाँव में लगातार आयोजक मंडल एवं स्वयंसेवकों की बैठकों का दौर जारी है।

कथा स्थल का निरीक्षण

21 जुलाई को क्षेत्रीय विधायक श्री ललित चंद्राकर ने गाँव के वरिष्ठजनों के साथ मिलकर कथा स्थल का निरीक्षण किया। उनके साथ आयोजक श्री दामोदर प्रसाद साहू, दुर्ग जनपद सदस्य श्री जितेंद्र टंडन, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर बंजारे एवं ग्राम धनोरा के अन्य वरिष्ठजन उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर आयोजन की रूपरेखा तैयार करते हुए कार्य को सफल बनाने की योजना बनाई।

आयोजन के लिए प्रशासनिक स्वीकृति

इस कथा के सुचारू आयोजन के लिए दुर्ग ज़िला कलेक्टर एवं पुलिस प्रशासन द्वारा विधिवत स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। प्रशासन के सहयोग से आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य जरूरी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा, जिससे कार्यक्रम निर्विघ्न संपन्न हो सके।

ग्रामवासियों में उत्साह

गाँव के लोगों में इस शिव महापुराण कथा के आयोजन को लेकर भारी हर्ष और उल्लास देखा जा रहा है। सभी ग्रामवासी धार्मिक आयोजन की तैयारी में जुटे हुए हैं और आयोजन के सफल संपन्न होने की कामना कर रहे हैं।

मुख्य बिंदु

  • आयोजन तिथि: 25 अक्टूबर 2025 से 29 अक्टूबर 2025
  • स्थान: ग्राम धनोरा, छत्तीसगढ़
  • उद्देश्य: ग्रामवासियों के धार्मिक और सामाजिक एकता को बढ़ावा देना

यह आयोजन ग्राम धनोरा के लिए एक ऐतिहासिक पल बनने जा रहा है, जिसमें समस्त ग्रामवासी भागीदारी करेंगे और श्रद्धा से कथा श्रवण करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top